Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कटरा अस्पताल में केक काटकर मनाया गया डॉ -डे, भारत रत्न डॉ बीसी राय को किया याद - NN81


NEWS NATION 81 

REPORT BY - GAJENDRA PATEL

LOCATION- DISTT. MANDALA

 हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर- डे मनाया जाता है l यह दिन डॉक्टर बिधान चन्द्र रॉय को समार्पित हैl वह एक महान चिकित्सक थे उनका जन्म 1जुलाई 1882 को पटना के एक बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था उनका प्रारंभिक जीवन एक चिकित्सक से लेकर राजनीतिक तक का रहा l वे 1जुलाई 1962 को दुनिया से अलविदा कह गए तब से ही उनकी याद में देश भर में जन्मदिन और पुण्यतिथि के रूप में नेशनल डॉ डे मनाने की शुरूवात हुई। 

कटरा अस्पताल में केक काटकर कर मनाया जन्मदिन -

स्टॉफ ने केक काटकर डॉ बिधान चन्द्र रॉय के साहित्यिक जीवन परिचय पर प्रकाश डाला मरीजो के द्धारा समस्त डॉक्टरों जनों का गुलदास्ता से भेंटकर सम्मान किया गया lव उनके योगदान की सराहना की ।इस दौरान मरीजों ने यह भी कहा कि यहां के डॉक्टरों का चिकित्सक के क्षेत्र में अहम योगदान रहा हैैl यहां चिकित्सकों से लेकर विशेषज्ञों और सर्जनों के प्रति आभार भी प्रकट किया गया l समापन अवसर पर डॉक्टरों ने उपचार और बेहतर सेवा करने की शपथ ली l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes