Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पैर के ऊपरी हिस्से में हल धंसा,आदिवासी किसान गम्भीर - NN81



नौरोजाबाद// उमरिया 

मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 

नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम गहिरा टोला के नव सेमर में एक दर्दनाक हादसे में आदिवासी किसान छोटेलाल बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार किसान खेत में हल चला रहा था, तभी अचानक बैलों के बेकाबू होने से नुखिला हल की कुसिया उसके पैर में गहराई तक घुस गया।घटना उस समय हुई जब छोटेलाल पिता तिरसु बैगा अपने खेत में बैल से हल चला रहे थे। इसी दौरान दोनों बैल अचानक बैठ गए और फिर एकाएक उठकर दौड़ पड़े, जिससे हल का नुकीला भाग सीधे किसान के पैर में घुस गया।घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल किसान को ऑटो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया,जहाँ उनका इलाज जारी है। घायल के पुत्र रामप्यारे बैगा ने बताया कि इस हादसे में घायल पिता के पैर में आठ टांके लगे है।ग्घटना स्थल पर हादसा इतना अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं सका।ग्रामीणों ने प्रशासन से घायल किसान के आर्थिक मदद की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes