Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

करीम नगर खो नागोरियान जयपुर - NN81


Reported By: Rohit Kumar Sindhi
Edited By: Abhishek Vyas



click to watch NN81 LIVE TV

जयपुर रिपोर्टर - रोहित कुमार सिंधी ब्यूरो चीफ 

जयपुर राजधानी के अंदर खो नागोरियान जगतपुरा रोड करीमनगर जेडीओ  के पट्टे लेने के बावजुद भी बिना अनुमति के अवेध तरिके से काम किया जा रहा है जहां पर ग्रामीणों ने बताया की गांधी विहार..प्लांट नंबर.32. मकान मालिक ने बेसमेंट का कोई परमिशन नहीं लिया और ना ही कोई मकान बनाने का परमिशन लिया, बिना परमिशन के बिना अनुमति के काम चल रहा है बिल्डिंग की जीने (सिडियो) की बात करें तो अंदर जाने का रास्ता रोड पर से बना दिया गया है


जिससे आने जाने वाले वहान वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि JDO अधिकारी नगर निगम.इन चीजों पर कब तक लगाम लगाते हैं और नगर निगम अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया लेकिन दोनो की ही लापरवाही से  खो नागोरियान जगतपुरा रोड  ग्रीन बेल्ट में आता है लोगो द्वारा जेडीओ अधिकारियों को पत्र दिया गया है ऊपर दूसरी मंजिल का काम चालू कर दिया गया। मकान मालिक.S.l.रिटायरमेंट व्यक्ति है जो खुलेम नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है और ठेकेदार दादागिरी से काम कर रहे हैं।फिर भी बिल्डिंगों का काम चल रहा है जहां जेडीओ और नगर निगम का कोई अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes