Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नव पदस्त थाना प्रभार विराट बीशी ने हाई स्कूल में छात्र छात्राओं को पॉक्सो एक्ट साइबर क्राइम, की दी जानकारी - NN81





संवाददाता कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर प्रेमनगर के नव पदस्त थाना प्रभारी विराट बीशी ने चंदननगर हाई स्कूल में छात्र छात्राओं को पॉक्सो एक्ट 

साइबर क्राइम,यातायात, जुआ - शराब,नए कानून की जानकारी के साथ साथ नैतिकता और अच्छे आचरण के अलावा परिवार के महत्व को  बताया सभी को अपने अपने परिवार के संख्या के बारे में पूछा एक बच्चे को छोड़कर सभी ने अपने राशन कार्ड में दर्ज लोगों की संख्या को बताया तब थाना प्रभारी ने सभी को परिवार के बारे में बताया की चाचा ताऊ भी तथा उनके बच्चे भी परिवार का हिस्सा हैं, तथा संयुक्त परिवार के महत्व को भी समझाने का प्रयास किया,कोई भी ऐसा काम नहीं करने की बात कही जिससे परिवार या खुद की मान मर्यादा को ठेस पहुंचे l

 उन्होंने अहम और महहत्वपूर्ण जानकारी से छात्रों को अवगत कराया, कहा जीवन मे शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है,उन्होंने ने सभी बच्चों से एक सवाल पूछा कि हम अपने पिता के नाम से क्यों जाने जाते हैं मात्र एक बच्चे ने सही जवाब दिया कि गुणसूत्र के कारण 

 उन्होंने अपनी बात को साझा करते हुए  बताया कि हमारी परंपरा भी वैज्ञानिकता से प्रमाणित है l साईंबर अपराध ठगी, जैसे  अपराध से बचने हेतू मोबाइल फ़ोन का उपयोग करने में सावधानी बरतें, कहा भाईचारे के साथ विद्यालय मे गरिमा को ध्यान मे रखकर अध्ययन करे, उन्होंने अंतिम शब्दों मे कहा की सभी भाई बहन के रिश्ते के साथ विद्यालय 

मे रहे, तथा एक दूसरे का आदर सम्मान करें साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओ का भी उतना ही सम्मान करें और गुरु और शिष्य के रिश्ते को समझाने के लिए दोहों गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ है का उपयोग किया l शिक्षकों के बताए गए 

बातों को अमल मे लाने की बात कही जिससे जीवन में वर्तमान और भविष्य दोनों मे सफलता मिल पाए, इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाप एवं पुलिस के जवान मौजूद थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes