Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नीमच के युवा समाजसेवी अरूल गंगानगर का सादगी से मना जन्म दिवस.. NN81


नीमच - मुकेश शर्मा 

नीमच। आधुनिकता की चकाचौंध में एक और जहां जन्म दिवस की पार्टी हो या फिर शादी की सालगिरह। इन्हें मनाने के तौर—तरीकों में बदलाव नजर आ रहा है, लेकिन नीमच के युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर का जन्म दिवस हर बार की तरह कुछ अलग ही अंदाज में मना। जन्मदिवस की मौके पर सनातनी संस्कृति की मिसाल देखने को मिली वहीं दूसरी और भक्ति और शक्ति का संगम भी जन्म दिवस पर नजर आया।

 

शनिवार को प्रसिद्ध युवा समाजसेवी अरूल गंगागनगर ने जन्म दिवस की शुरूआत भक्ति के मार्ग शुरू की। श्री श्री 1008 कमलानंदजी महाराज की तपोभूमि श्री शिव शक्ति आश्रम लेवडा पर करीब 5 घंटे तक अरूल अरोरा ने कठिन तपस्या पूजा—अर्चना की और इसके बाद बंगला नंबर 48 स्थित आफिस पहुंचे और पहले से उपस्थित साथी, सहयोगी,स्टॉफ, चिर—परिचितों, बडे—बुजुर्गों के बीच सादगीपूर्ण तरीके से जन्म दिवस मनाया गया। अरूल अरोरा के जन्म दिवस की गूंज सोशल मीडिया से लेकर नीमच सहित आस—पास के अंचल में दिनभर रही। अलसुबह से ही बधाइयों का दौर शुरू हो गया। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम में युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर का जन्म दिवस ट्रेडिंग पर रहा। सोशल मीडिया पर हर दूसरी या तीसरी पोस्ट  अरोरा की ही नजर आई।


श्री शिवशक्ति आश्रम लेवडा में की पार्थिव पूजा—गुरूजी का लिया आशीर्वाद—

युवा समाजसेवी  अरोरा शनिवार सुबह 11:45  बजे अभिजित मुहूर्त में लेवडा स्थित श्री शिव शक्ति आश्रम पहुंचे। महान तपस्वी श्री श्री  1008 कमलनांनदगिरी जी महाराज की समाधि पर विराजित चरण पादुका का पूजन किया गया। वहीं पार्थिव पूजा की गई। विद्वान पंडित विक्रम शर्मा सहित 11 पंडितों द्वारा लघु रूद्र प्रयोग करवाया गया। इस मौके पर माताजी का पूजन भी किया गया। करीब 5 घंटे तक कठिन तपस्या, पूजा—अर्चना चली। उल्लेखनीय है कि अंचल का प्रसिद्ध श्री शिव शक्ति आश्रम में दिव्य शक्ति विराजित है। श्री श्री 1008 कमलनानंदगिरजी महाराज ने सालों तक तपस्या की और आश्रम में प्रवेश करते ही दिव्य शक्तियों का आभास हो जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes