Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कमलनाथ ब्रिगेड द्वारा विविध सेवा कार्यक्रमों का भव्य आयोजन - NN81

 


गंजबासौदा 
 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा  


 गंजबासौदा नगर में पूर्व सांसद एवं मध्यप्रदेश के लोकप्रिय युवा नेता *माननीय नकुल नाथ जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर कमलनाथ ब्रिगेड द्वारा  नगर में जनसेवा एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


 प्रदेश अध्यक्ष  ने बताया कि इस अवसर पर दिनभर जनकल्याणकारी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

सिद्धधाम माँ शीतला माता मंदिर* में माता रानी को चुनरी अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई तथा मा. नकुलनाथ जी के अच्छे स्वास्थ्य एवं उनके जीवन मे सुख समृद्धि की कामना की गई।जय स्तंभ परिसर में मजदूर भाइयों को फलों का वितरण कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

 राजीव गांधी जनचिकित्सालय में मरीजों को फल एवं बच्चों को बिस्किट वितरित किये गए।

पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क 101 पौधों का वितरण किया गया, जिनमें आम, अमरूद, आँवला, अचार, पीपल, जामुन आदि के पौधे शामिल हैं ।

 वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नगर के  संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय मे पौधे रोपित किये गए जिसमे महाविद्यालय के छात्र व प्राध्यापक जी भी शामिल हुए एवं ट्रेफिक प्रभारी व स्टॉफ को  पौधे वितरित कर  पौधे संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

 स्कूल के बच्चों को आइसक्रीम का वितरण किया गया।

 साथ ही, जरूरतमंद एवं निराश्रित लोगों को भोजन वितरण कर सेवा और करुणा का संदेश दिया गया।

> “माननीय नकुल नाथ जी का जीवन सदैव सेवा, सद्भाव और समर्पण का प्रतीक रहा है। उनके जन्मदिवस पर जनकल्याण के इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम सभी ने उनके विचारों को आत्मसात करने का प्रयास किया है।”

इस शुभ अवसर पर बरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी बाबू पिंगले जी, विष्णु प्रसाद शर्मा जी, नेता प्रतिपक्ष जगदीश व्यास जी, हरीश भावसार जी, रवि यादव जी, मणी अहिरवार जी, नफीस अहमद जी, विकास सेन जी, लालाराम चंदेल जी, देवेंद्र सोनी जी, उमेश सोनी जी, प्रदीप चौकसे जी, सचिन दांगी जी, बृजेश प्रजापति जी, बलवीर मालवीय जी, मनोज जैन जी एवं बड़ी संख्या में युवाओं, नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कमलनाथ ब्रिगेड के कार्यकर्तागणों की सक्रिय उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes