Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

समय-सीमा की बैठक में,नियद नेल्ला नार क्षेत्र में योजनाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित करें – कलेक्टर नम्रता जैन : NN81



 लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 


नारायणपुर, 13 जनवरी 2026 // कलेक्टर नम्रता जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने जनपद कार्यालय ओरछा के संचालन को लेकर निर्देशित किया कि सप्ताह में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को कार्यालय ओरछा में तथा सोमवार और मंगलवार को नारायणपुर में संचालित किया जाए ताकि ओरछा विकासखंड के ग्रामीणों को अपने आवश्यक कार्यों के लिए सुविधा मिल सके। सुशासन एक्सप्रेस शिविरों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी शिविरों में स्वयं उपस्थित रहें और प्रतिदिन की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। साथ ही आश्रम छात्रावासों के नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने तथा अधीक्षक और अधीक्षिकाओं को छात्रावास में ही निवास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


बैठक में कलेक्टर जैन ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने नियद नेल्लानार क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और मतदाता पहचान पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा।


बस्तर पंडुम 2026 के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का प्रथम चरण जनपद स्तर पर 15 से 19 जनवरी तक, द्वितीय चरण जिला स्तर पर 24 से 29 जनवरी तक तथा तृतीय चरण संभाग स्तर पर 6 से 8 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जिले के आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति और पुनर्वास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।


धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने तथा धान उठाव और बारदाना उपलब्धता की जानकारी लेने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत ओरछा से संबंधित निर्माण कार्यों के भुगतान, नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत दुर्गा स्व-सहायता समूह कुतुल को पिकअप वाहन उपलब्ध कराने, प्राथमिक शाला बागडोंगरी में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति सहित विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।


बैठक में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गारपा में नवीन शौचालय निर्माण, सखी वन स्टॉप सेंटर भवन निर्माण की राशि भुगतान, कोहकामेटा से कच्चापाल होते हुए महाराष्ट्र सीमा तक बनी सड़क की गुणवत्ता की जांच कर दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई, दुर्घटना बीमा दावा प्रकरणों का निराकरण, एनएमडीसी सीएसआर अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया, आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालयों से जुड़े विषयों, ई-केवायसी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना और जल जीवन मिशन से संबंधित प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की गई।


कलेक्टर नम्रता जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियद नेल्ला नार अंतर्गत आने वाले ग्रामों में शिविर लगाकर राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और श्रम कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं ताकि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।


बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिलांग, जनपद सीईओ नारायणपुर सुनिल कुमार सोनपिपरे, ओरछा सीईओ लोकेश्वर चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes