Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

आपातकालीन सर्जरी से युवक का जीवन बचाने वाले डॉ. आदित्य एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए शिक्षक लीलाधर सम्मानित : NN81


लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 


नारायणपुर, 13 जनवरी 2025// कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर नम्रता जैन द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टर एवं शिक्षक को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर आदित्य केक्ती तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव के शिक्षक लीलाधर चौरका को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।


 आपातकालीन सर्जरी कर युवक का भविष्य बचाने वाले डॉ. आदित्य केक्ती 


ग्राम सीतापाल में घटित एक गंभीर दुर्घटना में 32 वर्षीय युवक पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे उसके जननांग में अत्यंत गंभीर चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। परिजनों द्वारा तत्काल घायल को जिला अस्पताल लाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपातकालीन सर्जरी का निर्णय लिया गया। सूचना मिलते ही सर्जन डॉ. आदित्य केक्ती देर रात अस्पताल पहुंचे और तुरंत ऑपरेशन प्रारंभ किया। सर्जरी के दौरान क्षतिग्रस्त ऊतकों की सूक्ष्म मरम्मत कर रक्तस्राव को नियंत्रित किया गया तथा दोनों वृषणों को सुरक्षित रखते हुए उनकी कार्यक्षमता को बचाया गया।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद भोयर ने बताया कि समय पर शल्य चिकित्सा नहीं होती तो युवक को स्थायी क्षति हो सकती थी। वर्तमान में घायल की स्थिति स्थिर है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है। जिला अस्पताल की तत्परता एवं चिकित्सकों की दक्षता से एक युवक का जीवन और भविष्य सुरक्षित हो सका।


 शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए शिक्षक लीलाधर चौरका सम्मानित 


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव में पदस्थ व्याख्याता एल.बी. लीलाधर चौरका को शैक्षणिक उपलब्धियों एवं विद्यालयीन कार्यों के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए सम्मानित किया गया। उनकी प्रथम नियुक्ति 11 अक्टूबर 2011 को हुई थी। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय का परीक्षा परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा, जिसमें सत्र 2023-24 एवं 2024-25 में कक्षा 12वीं में परिणाम  100 प्रतिशत तथा सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं का परिणाम 93 प्रतिशत रहा।

श्री चौरका द्वारा विद्यालयीन कार्यालयीन कार्य, लेखन एवं दस्तावेजीकरण, छात्र प्रवेश एवं स्थानांतरण, बोर्ड परीक्षा तथा आय-व्यय से संबंधित दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। इसके साथ ही वे शाला परिसर में बागवानी एवं वृक्षारोपण, पालकों एवं ग्रामीणों से सतत संवाद तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के माध्यम से विद्यालय की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संस्था प्रमुख द्वारा उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें समयनिष्ठ, अनुशासित एवं विद्यार्थियों व स्टाफ के साथ बेहतर तालमेल रखने वाला शिक्षक बताया गया।


कलेक्टर नम्रता जैन ने दोनों सम्मानित व्यक्तियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित चिकित्सक और शिक्षक समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और इनके कार्यों से जिले की सकारात्मक छवि सुदृढ़ होती है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आगे भी ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवकों को सम्मानित किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes