मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से पुनीत शाक्य रिपोर्टर की ख़ास रिपोर्ट। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ केशिवपुरी जिले से
शिवपुरी। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने शिवपुरी जिले की कमान अनुभवी पत्रकार अजय राज सक्सेना जी को सौंपते हुए संगठन को नई दिशा देने का निर्णय लिया है। 12 जनवरी 2026 को जारी आदेश के अनुसार पत्रकार अजेयराज सक्सेना को शिवपुरी जिला को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि पत्रकार भानुप्रताप सिंह यादव को जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति संगठन के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार तथा वरिष्ठ साथी मेहताबसिंह तोमर और प्रदेश
उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर संभाग
घोषणा प्रदेश महासचिव
प्रभारी प्रवीण मिश्रा की अनुशंसा पर की गई है। नियुक्तियों की विधिवत
सत्यनारायण वैष्णव द्वारा की गई। प्रदेश महासचिव ने विश्वास व्यक्त
किया कि अजेयराज सक्सेना और भानुप्रताप सिंह यादव की यह जोड़ी शिवपुरी जिले के श्रमजीवी पत्रकारों के मान-सम्मान, स्वाभिमान और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेगी। साथ ही संगठन के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत करते हुए पत्रकार एकता को सशक्त बनाएगी। नव-नियुक्त पदाधिकारियों को जिले भर के पत्रकार साथियों ने बधाइयाँ दीं और आशा जताई कि नया नेतृत्व पत्रकार हितों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएगा तथा संगठन को जमीनी स्तर पर और सक्रिय बनाएगा।
