यह बैठक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर आयोजित की गई थी।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम संध्या शर्मा ने उपस्थित सभी बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र व्यक्तियों के 'फार्म-6' भरवाकर उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाए।उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का फोटो पुराना, धुंधला या अस्पष्ट है, तो उसे तत्काल मोबाइल ऐप के माध्यम से संशोधित किया जाए।उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ निष्पक्षता, ईमानदारी और जनता के प्रति जवाबदेही के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि एक शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो सके।
कार्यशाला में तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा के साथ-साथ क्षेत्रवार प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सर्वेश यादव, कपूर सिंह परिहार, खंड विकास अधिकारी (सुल्तानगंज, बेवर, जागीर) सहित आर.के. मनोज शर्मा सहित बीएलओ दीपेंद्र यादव, राजेश कुमार, ब्रह्मानंद, भूपेंद्र राजपूत, अनिरुद्ध यादव, मोहम्मद वसीम अख्तर, आदिल, मोहम्मद रफी, अनुप्रिया मिश्रा तथा सुपरवाइजर राहुल कुमार शुक्ला, पवन कुमार और इमरान जावेद सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
