छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
बालको बजरंग दल द्वारा बताया गया कि 14 तारीख को बालको नगर राम मंदिर छठ घाट में सरयू महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है,इस आयोजन में बालको अंबिका मंदिर के पास से चुनरी आएगी साथ ही साथ परसाभाटा कांजी हाउस से गणेश जी की मूर्ति आयेगी इस आयोजन में,और इस आयोजन बालको पुलिस भी मुस्तैद रहेगी ताकि किसी भी प्रकार इस आयोजन में समस्या न आए ।।
बालको बजरंग दल बालको और कोरब जिले के सभी लोगों से अपील करता है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो ताकि इस आयोजन को बड़े ही धूम धाम संपन्न कर सके।।
बाइट,,,,,हेमंत साहू बालको बजरंग बल
