Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

संयुक्त पुलिस टीम ने हत्या के मामले में तीन हत्याभियुक्तों को आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार: NN81



संवाददाता- सुभाष चन्द्र राणा

 खबर औरैया से आपको बताते चलें कि गत रविवार 11 जनवरी को थाना बेला पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कुर्सी और बूंचपुर के बीच में नहर की पटरी के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना बेला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त शैलेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्व0 औसान सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया के रूप में की गई।                                                  . उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना बेला पुलिस व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था, तथा मृतक के ताऊ मानसिंह पाल पुत्र रघुनाथ पाल के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बेला पर अभियोग पंजीकृत किया गया। धारा 103 (1) बीएनएस बनाम अभियुक्तगण अवनीश पाल व अन्य साथी अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के शीघ्र खुलासा के लिए टीमों का गठन किया गया, जिसके क्रम में मंगलवार 13 जनवरी 2026 को थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बेला से तिर्वा रोड बार्डर बैरियर चेकिंग के दौरान वांछित हत्याभियुक्तगण अवनीश पाल,रिंकू कठेरिया को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस (यूपी 74 ए ए 7245) सहित समय करीब 6:45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर बेला-तिर्वा बोर्डर, बूचपुर मोड तिराहे के पास झाडियो से आलाकत्ल एक अदद मफलर बरामद किया गया। पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर प्रकाश मे आयी अभियुक्ता- अर्चना को गिरफ्तार कर अभियोग उपरोक्त में धारा 238/61(2)  बीएनएस की बढोतरी की गई तथा बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

      अभियुक्त अवनीश द्वारा बताया गया कि शैलेन्द्र सिंह अभियुक्त का रिस्तेदार है जो रिस्ते में उसका भाई लगता है। उसकी पत्नी अर्चना से मेरी मित्रता हो गयी थी और उसके घर मेरा आना जाना रहता था। जब भी मैं अर्चना के घर मिलने जाता था तो शैलेन्द्र सिंह विरोध करता था तथा अभियुक्ता अर्चना ने बताया कि हम दोनो एक साथ रहना चाहते थे परन्तु शैलेन्द्र अवनीश को घर पर आने से रोकता व उससे बात करने पर अर्चना से लड़ाई झगड़ा करता था तभी अभियुक्तगण(अर्चना, अवनीश व रिंकू) द्वारा साथ मिलकर शैलेन्द्र को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। दिनांक 10.01.2026 को योजना के अनुसार अवनीश द्वारा अर्चना के माध्यम से शैलेन्द्र को पटना नहर पुल पर बुलवाया गया तथा अवनीश, रिंकू के साथ मोटर साइकिल से पटना नहर पुल पर पहुंचा और तीनो ने मिलकर मद्यपान किया और जब शैलेन्द्र नशे में हो गया तो अवनीश व रिंकू ने उसको अपनी मोटर साइकिल में बीच में बैठाकर ग्राम कुर्सी से पहले बूचपुर को जाने वाली सडक के मोड के पास ले गये और मोटरसाइकिल से उतारकर शैलेन्द्र सिंह को जमीन पर गिरा लिया , शैलेन्द्र सिंह ने विरोध किया तो रिंकू ने हाथ पकड लिया और अवनीश ने अपने मफलर से उसका गला कस दिया, जिससे थोडी ही देर में शैलेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गयी और दोनो अभियुक्तगण शव को वही छोड कर अपनी मोटर साइकिल से मौके से फरार हो गये तथा घटना स्थल से थोडी दूर जाकर सड़क किनारे झाडियों में मफलर को छिपा दिया था। 

     गिरफ्तार अभियुक्तों में अवनीश पाल पुत्र अशर्फी लाल निवासी लिलुइया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष,रिंकू कठेरिया पुत्र रामशरन कठेरिया निवासी ग्राम लिलुइया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 21 वर्ष व अर्चना पत्नी स्व0 शैलेन्द्र सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया उम्र करीब 26 वर्ष बताई जाती है। अभियुक्तगणों के कब्जे से एक अदद मफलर आलाकत्ल,एक हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (यूपी 74 ए ए 7245) (घटना मे प्रयुक्त), एक मोबाइल फोन वीवो कंपनी (अभि0 अवनीश पाल) के पास बरामद किया गया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में गंगादास गौतम थानाध्यक्ष बेला मय हमराह,उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलांश सेल व एसओजी मय टीम रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes