हरदा जिले कि तहसील सिराली कि शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला दीपगांव में स्वामी विवेकानंद जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर शाला के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया।कार्यक्रम में बच्चों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया गया। शाला के प्रधान पाठक और शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार की सभी मुद्राओं का सफल अभ्यास किया। इस दौरान पूरा परिसर 'जय हिंद' और 'योग करें-स्वस्थ रहें' के नारों से गूंज उठा।
शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला दीपगांव में युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार: NN81
Tags
