आम आदमी पार्टी (छत्तीसगढ़) ने 33 जिलों के विकास खण्डों में निकाली: NN81
कोरबा: (छत्तीसगढ़) से News Nation 81 संवाददाता छविलाल राठिया की रिपोर्ट - "छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा" आपको बता दें कि 11 जनवरी 2026 रविवार को प्रदेश के 20363 गांवों तक आने वाले समय में यह यात्रा निकाली जाएगी। कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अन्तर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत- बेहरचुवा के आश्रित ग्राम - बोकरदा से यात्रा की शुरुवात की गई । और यह छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा रैली के माध्यम से बोकरदा ,बेहरचुवा, खूंटाकुंडा, होते हुए ग्राम - सुवरलोट में बैठक आयोजित कर यात्रा को समापन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाए बड़ी संख्या में उपस्थि रही। इस अवसर जिलाअध्यक्ष रिचर्ड डेविड लोगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा का मुख्य उद्देश्य है गांव- गांव जाकर लोगों को पार्टी के नीतियों के बारे मे बताना तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में फैली विसंगतियों को लेकर लोगों के बीच जन जागरुकता लाना। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री- जगलाल राठिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ की (भाजपा) सरकार लगातार छत्तीसगढ़ की जनता की हितों को अनदेखी कर रही है। जल, जंगल,जमीन सहित तमाम संसाधनों को पूंजी पतियों को सौंप रहा है। और विपक्ष तमाशबीन बना हुआ है। इस यात्रा में लोकसभा महासचिव शत्रुघ्न साहू , उपाध्यक्ष भूषण कुर्रे, महिला विंग जिला प्रभारी लता सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष, गुरुवार सिंह गवेल , संतोष कुमार गबेल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
