रिपोर्ट-नेहाल अख्तर
News nation81
जिला संवाददता बलिया
बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर स्थित टोंस नदी के किनारे 6 नवम्बर को बखरियाडीह से पूरब उमरकोठी के ढाले के किनारे एक अज्ञात 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिला था जिसका शिनाख्त तीन दिन बाद रविवार को रसड़ा नगर के वार्ड नम्बर 9 के निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र हीरालाल के रूप में हुई है। मृतक के भाई बिरजू गुप्ता ने रसड़ा कोतवाली पहुंचकर बताया कि मेरा भाई कृष्णा गुप्ता हलुवाई का कार्य करता था। वह 5 नवम्बर 2025 को प्रधानपुर परिक्षेत्र में किसी उत्सव में खाना बनाने गया था। मीडिया में चल रही खबर व फोटो की वजह से मृत भाई की खिनाख्त हुई है। कृष्णा गुप्ता के नाक से खून आदि निशान मिले थे। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानकर जांच में जूट गई थी।
