Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नारी शक्ति द्वारा सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में एस पी मंडलोई ने‌ पुलिस टीम के साथ वर वधु को दिया आर्शीवाद - NN81



जमील खान टीकमगढ़।

टीकमगढ़। शहर के मानस मंच प्रांगण में रविवार को एक भावनात्मक और पावन वातावरण के बीच नारी शक्ति  द्वारा सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर *जिला पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने अपने पुलिस बल के साथ  02 नवम्बर 2025 को पहुँचकर भरोसा अभियान अंतर्गत कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और इस सामाजिक पहल को सराहनीय बताया।


कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक  मंडलोई ने 11 वर-वधु जोड़ों से आत्मीय मुलाक़ात की और उन्हें अपने स्नेह व आशीर्वाद से नवाज़ा। उन्होंने पुलिस बल के साथ बाराती बनकर कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त किया तथा प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा एवं उपहार भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल, सुखी एवं सफल दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएं दीं।


पुलिस का मानवीय चेहरा — समाज के साथ संवेदना का रिश्ता*”

 कार्यक्रम में श्री मंडलोई ने कहा —

“टीकमगढ़ पुलिस जिला स्तर पर महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता के लिए नीड, परी, भरोसा, सहारा और आसरा अभियान चला रही है। आज भरोसा अभियान के अंतर्गत इस विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुलिस ने समाज के प्रति अपना मानवीय दायित्व निभाया है।”

उन्होंने यह भी स्मरण कराया कि गत वर्ष कुण्डेश्वर में आयोजित सामूहिक विवाह में भी टीकमगढ़ पुलिस ने कन्यादान कर समाज के साथ अपनी सहभागिता निभाई थी।


कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उन्होंने *नारी शक्ति समिति की अध्यक्ष श्रीमती रुचि राजा परमार एवं समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके प्रयासों की सराहना की।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ

रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल ,थाना प्रभारी कोतवाली  बृजेन्द्र चाचोदिया,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक  चंद्रजीत यादव, साइबर प्रभारी मयंक नगायच, महिला शाखा से  प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा और टीम तथा *कोतवाली, देहात थाना, के पुलिसकर्मी एवं *जिला पुलिस बल टीकमगढ़ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाओं और मंगल आशीर्वाद के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes