रोशनी आनंद वि. सिंह पन्ना-
पवई-स्थानीय इटोरी पेट्रोल पंप के आगे पन्ना–कटनी मार्ग पर शनिवार को एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी, जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की। घटना के समय कार के मालिक कृष्णपाल सिंह, निवासी सिमरिया गुलाब सिंह, किसी कार्य से पवई आए हुए थे। बताया गया कि कार सड़क किनारे खड़ी थी तभी अचानक उसमें से धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो गई। सौभाग्य से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
