मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति , जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) भोपाल संभाग की ,संभागीय बैठक, संघ के कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा (आई.ए.एस.) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
बैठक में संभाग के प्रभारी एवं प्रांतीय महासचिव ( प्रशा.) इंजी. एस.एल. सूर्यवंशी एवं श्री अवध नारायण मकोरिया प्रांतीय सचिव के विशेष आतिथ्य तथा बैठक की अध्यक्षता संगठन के संभागीय अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने की।
सर्वप्रथम भारत के संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर सभा की शुरुआत हुई।
पूर्व से तय एजेंडा पर एक-एक करके सभी जिला अध्यक्ष गण, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गण, तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष गण ,संभाग व अन्य पदाधिकारी गण, तथा विभागीय प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गणों ने आगामी 23 नवंबर 2025 को जयंती मैदान भोपाल में आयोजित होने वाली अजाक्स आमसभा की तैयारियो पर उनके-अपने सुझाव सभा में रखें और भोपाल संभाग का रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा और भोपाल जिला से कितने कितने लोग सभा में शामिल होंगे ,सभी जिला अध्यक्षों ने करीब आठ से दस हजार संख्या नोट कराई। तथा तथा आने-जाने का रूट एवं ट्रेवल्स गाइड लाइन नोट करवाई।
विशेष अतिथि इंजी. एस.एल. सूर्यवंशी प्रांतीय महासचिव (प्रशा) ने कहा कि काफी लंबे अरसे से आज तक भी अजाक्स के माध्यम से समाज-सेवा करने वाले प्रांताध्यक्ष जे. एन. कांसोटिया साहब का सम्मान किया जाना है, इसलिए मध्यप्रदेश के कौन-कोन से अजाक्स के लोग व समाज के लोग निकाल कर आधिकाधिक संख्या में भोपाल आकर श्री कांसोटिया साहब का स्वागत-सम्मान करें।
वहीं अजाक्स के साधारण सदस्य ,वार्षिक सदस्य तथा आजीवन सदस्य अधिक से अधिक संख्या में आकर आमसभा की बैठक में भाग लेवे एवं अजाक्स हित के निर्णय लेने में भागीदार बने। 23 के आयोजन हेतु जिला स्तर अथवा तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर पर पाम्पलेट भी छपवाकर वितरण कर सकेंगे।
श्री अवध नारायण मकोरिया प्रांतीय सचिव एवं श्रीमती निर्मला पाटिल ने भी विचार व्यक्त किये। वहीं शहडोल संभाग अध्यक्ष, सागर जिला अध्यक्ष एवं उमरिया के जिला अध्यक्ष भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि संतोष वर्मा (I.A.S.) उप सचिव कृषि विभाग, मध्यप्रदेश शासन एवं कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष अजाक्स मध्यप्रदेश ने संभाग के पदाधिकारियों को समाज के प्रति और ऊर्जावान व जवाबदेही बने रहने के लिए कहा कि, अपनी ताकत खुद बनो, खुद मेहनत करोगे तो ज्यादा सफल रहोगे, यदि दूसरों को फॉलो करते रहोगे तो, आपकी- अपनी पहचान एक दिन खत्म हो जाएगी।
इसलिए 36% लोग एकजुट रहो, समाज के छोटे-छोटे संगठन मत बनाओ, यदि बने हो तो एक हो जाओ, ओर एक प्रेशर समूह में रहो, प्रेशर इतना रखो - इतना रखो कि, लोग आकर खुद आपसे मदद मांगे। सम्मान हमेशा उनका करो, जिन्होंने आपके अपने ,समाज के लिए या संगठन के लिए कुछ अच्छा करा हो, जैसे श्री कांसोटिया साहब।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं, भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन कहा कि, जो हमारे पूर्व वक्तागण एवं हमारे अतिथि गणों ने जो संदेश ,इस सभा के माध्यम से हमें दिया है, उन संदेशों को संभाग ,जिला, तहसील एवं ब्लाक कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी गण, गांव-गांव तक पहुंचाएं ,हर-घर तक पहुंचाएं, समाज के हर शोषित-पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचाएं ,और उन्हें बताएं कि अजाक्स केवल अधिकारी- कर्मचारियों के लिए काम नहीं करता, बल्कि समाज हित, विद्यार्थी हित की भी बात करता है। उन्हें बताएं कि बैकलाग के रिक्त पदों की पूर्ति करने से हमारे शिक्षित बेरोजगारों को शासकीय नौकरी मिलेगा, पदोन्नति में आरक्षण लागू होने से कनिष्ठ पदो पर फिर से नई भर्तीयां होगी। ओर भी समाजिक एवं विद्यार्थियों के लिए किए गए कार्यों को गिनाए, उन्हें बताएं ,उदाहरण देकर बताए। और 23 नवंबर 2025 के अजाक्स सम्मान समारोह एवं प्रदेश आमसभा में समाज के लोग, सामाजिक संगठनों के लोग ,विद्यार्थी गण इन सबको आमंत्रित कर, अधिक से अधिक संख्या में भोपाल में सम्मिलित करावे।
सभा के अंत में अजाक्स भोपाल के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार वट्टी ने सभा में पधारे हुए सभी अतिथियों का, संभाग, जिला ,तहसील एवं विकासखंड अजाक्स पदाधिकारियों , तथा स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
