संवाददाता प्रदीप शाक्य तहसील नईसराय जिला अशोकनगर म प्र
नईसराय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 बर्षीय नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, अपहर्ता को जयपुर (राजस्थान) ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के दौरान मिली सफलता।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक गुम बालक/बालिकाओं की पतारसी हेतु ’’मुस्कान अभियान’’ संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी/चैकी प्रभारियों को मुस्कान अभियान के तहत गुम बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु मुहिम चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24.08.2025 को फरियादी द्वारा उसकी 17 बर्षीय नाबालिग बालिका को अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट करने पर थाना नईसरांय में अपराध क्रमांक 142/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता देखते हुये पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री गजेन्द्र सिंह कँवर एवं एसडीओपी चंदेरी श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नईसरांय उनि0 पुनीत दीक्षित द्वारा अपहर्ता की पतारसी हेतु टीमें गठित कर साइवर सैल से प्राप्त तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर नाबालिग की पतारसी शुरु की पतारसी के दौरान अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, (कराहल) श्योपुर एवं जयपुर जोधपुर राजस्थान में अपहर्ता के दस्तयाबी के प्रयास किये। आरोपी के पतारसी के पूर्ण प्रयास किये गये ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 02.11.25 को नाबालिग अपहर्ता को अशोकनगर से दस्तयाव किया। अपहर्ता के कथन कराये अपहर्ता के कथनों के आधार पर अपराध में धारा 87,64(2) (ड) बीएनएस एवं 5 एल / 6 पाक्सो एक्ट बढाई गई। अपहर्ता का मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय के समक्ष धारा 183 बीएनएसएस के तहत कथन कराये गये। पीडिता को वन स्टॉप सेन्टर अशोकनगर दाखिल किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये। दिनांक 03.11.2025 को आरोपी रोहित पुत्र विनोद चंदेल उम्र 22 साल निवासी शिव मंदिर के पास शंकर कालोनी अशोकनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जिला जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नईसरांय उनि0 पुनीत दीक्षित, सउनि0 अपेक्षित रघुवंशी, सउनि0 अभिजीत विसेन (साइवर सैल), प्र.आर. 72 अशोक सिंह रघुवंशी, प्र.आर. 297 तूफान सिंह, आर. 556 हरि लोधी, आर.635 युवराज चैहान, आर. 78 सत्यवीर राय, म.आर.271 काजल सेलर, म.आर.575 किरण रघुवंशी आदि की सराहनीय भूमिका रही, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृृत करने की घोषणा की गई है।
