लोकेशन झाँसी
रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार
( झांसी) – थाना उल्दन क्षेत्र के ग्राम रतौसा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बेहद साहसिक और सनसनीखेज चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने गांव की दो बार की पूर्व प्रधान गुड्डी देवी के घर को निशाना बनाया। उनके पति तथा बड़ा बेटा रेलवे विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी रह चुके थे, जबकि छोटा बेटा धर्मेंद्र मजदूरी के लिए दिल्ली में रहता है। वारदात के समय घर के अंदर केवल गुड्डी देवी और उनकी पोती मौजूद थीं।
किस तरह घुसे चोर?
जानकारी के अनुसार, चोर रात लगभग 2 बजे के बाद घर के पीछे स्थित खेत की ओर की जाली काटकर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने घर को पूरी तरह अपने कब्जे में करने के लिए एक योजनाबद्ध तरीके से सभी मुख्य कमरों और दरवाज़ों को रस्सी से कसकर बांध दिया, ताकि घर का कोई भी सदस्य बाहर न निकल सके।
कमरे की कुंडी काटी, अलमारी-बक्सों को तोड़ा
इसके बाद चोरों ने धारदार हथियार से उस कमरे की कुंडी काटी, भीतर घुसकर चोरों ने अलमारी और लोहे के बक्सों को तोड़ डाला। अलमारी में रखे हुए सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया।
हड़बड़ी में देसी कट्टा छोड़ गए चोर
घटना की गंभीरता इस बात से भी समझी जा सकती है कि चोरों ने अपनी तात्कालिक भाग-दौड़ में एक देसी कट्टा (तमंचा) भी मौके पर ही छोड़ दिया। जैसे ही गुड्डी देवी और उसके पोती ने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से जल्दबाज़ी में वहां से निकल गए, जिस कारण हथियार वहीं छूट गया।
पीड़िता ने बताई भयावह रात
पीड़ित पूर्व प्रधान गुड्डी देवी ने बताया कि रात में उन्हें घर में हल्की आहट महसूस हुई। जब उन्होंने कमरे का दरवाज़ा खोलने का प्रयास किया तो पता चला कि दरवाज़ा बाहर से रस्सी से बंधा हुआ है। भयभीत होकर उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को फोन किया। जब तक परिजन पहुंचे, चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
रात के इस क़हर के बाद गुड्डी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और मामले का खुलासा करने की मांग उठाई है।
गांव में फैली दहशत, लोग कह रहे—लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएँ रतौसा सहित थाना उल्दन क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ गई हैं। रतौसा में हुई इस वारदात से गांव में जबरदस्त दहशत व्याप्त हो गई है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सुबह डायल 112 पुलिस, चौकी प्रभारी बंगरा और थाना उल्दन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और चोरों द्वारा छोड़ा गया देसी कट्टा कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि यह वारदात चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का काम लगता है। क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जा रही है और घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया गया है
