मध्यप्रदेश शिवपुरी से नितिन राजपूत जिला ब्यूरो
पोहरी अनुबिभाग के थाना बैराड मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बैराड पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले मुख्य आरोपी रामअवतार उर्फ छोटू यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा राउंड और स्कॉर्पियो वाहन (एमपी 33 जेडजी 5315) बरामद किया है।
दिनांक 16.11.2025 को फरियादी अनमोल रावत निवासी जरियाकला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी रामअवतार उर्फ छोटू यादव, लवकुश यादव, राहुल यादव एवं रूपेश रावत स्कॉर्पियो गाड़ी से बैराड पुलिया के पास पहुंचे और फरियादी की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इससे फरियादी अनमोल, उसके पिता मंशाराम एवं रिश्तेदार रामवीर घायल होकर गिर पड़े।
इसके बाद चारों आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट की तथा रामअवतार उर्फ छोटू ने कट्टा दिखाकर फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने गंभीरता से मामला लेकर अपराध क्रमांक 439/25 धारा 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी पोहरी आनंद राय के निर्देश पर बैराड पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और मुखबिरों को सक्रिय किया। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी रामअवतार उर्फ छोटू यादव ककरई तिराहे के प्रतिक्षालय पर मौजूद है।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा राउंड तथा अनेक रंग की स्कॉर्पियो कार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विधि अनुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड—
1. अप. क्र. 191/2020 धारा 451, 294, 323, 506
2. अप. क्र. 20/2022 धारा 323, 294, 506, 34
3. अप. क्र. 13/2023 धारा 294, 323, 506, 34 तथा एससी/एसटी एक्ट
4. अप. क्र. 370/2023 धारा 294, 323, 327, 506, 34
5. अप. क्र. 422/2023 धारा 341, 323, 294, 506, 34
6. अप. क्र. 329/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस
बरामद माल
315 बोर का कट्टा
दो जिंदा राउंड
स्कॉर्पियो कार एमपी 33 जेडजी 5315
कार्रवाई में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही—
निरी. सुरेश शर्मा
सउनि सत्येंद्र सिंह भदौरिया
आरक्षक 150 अतर सिंह रावत
आरक्षक 875 जान सिंह रावत
म.आर. 1068 वैशाली श्रीवास्तव
आ. 80/110
