Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

एस ई सी एल सिंघाली परियोजना में हुआ भूमि पूजन - NN81



प्रवीण कुमार 

कटघोरा/कोरबा

छत्तीसगढ़

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में टीएमसी कंपनी के भूमि पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें आधुनिक और टिकाऊ कोयला खनन के लिए 'पेस्ट फिल' तकनीक अपनाने का निर्णय लिया गया है।

 टीएमसी मिनरल रिसोर्सेज के साथ समझौता हुआ है, जिससे SECL भारत की पहली कोल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बनने जा रही है जो भूमिगत खनन के लिए इस तकनीक का उपयोग करेगी।

मुख्य जानकारी आयोजन स्थल साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (SECL) रहा, जहां भूमि पूजन हुआ। टीएमसी कंपनी की भागीदारी के साथ खनन परियोजना की शुरुआत की गई। खनन के लिए पर्यावरण अनुकूल 'पेस्ट फिल' तकनीक लागू होने जा रही है। लगभग 25 साल के लिए कंपनी का अनुबंध टीएमसी के साथ किया गया।यह आयोजन SECL को कोयला सार्वजनिक उपक्रमों में नई तकनीक की ओर अग्रसर करता है। भूमि पूजन के साथ शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन शुभ मुहूर्त में किया गया, जिससे परियोजना की शुरुआत धार्मिक एवं सांस्कृतिक रीति-रिवाजों के अनुरूप हुई। 

इससे क्षेत्र में रोजगार व विकास के नए अवसर भी खुलेंगे। इस कार्यक्रम ने SECL और TMC दोनों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि का संकेत दिया है, जिसमें भारत के कोयला उद्योग में टिकाऊ विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। भूमि पूजन एस ई सी एल के निदेशक तकनीकी (टेक्निकल) बिलासपुर से रमेश चंद्र मोहपात्रा के करकमलो से सम्पन्न कराया गया जिसमें कोरबा एरिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र के अधिकारी एवं पदाधिकारी, जे सी सी के सभी सदस्य के  साथ टी एम सी कंपनी के प्रमुख एवं एस ई सी एल के समस्त स्टाफ शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes