अमरोहा
दिल्ली ब्लास्ट मे अमरोहा के दो दोस्तों की मौत हुई
लोकेश अग्रवाल और अशोक कुमार की दिल्ली ब्लास्ट में हुई मौत
52 वर्षीय लोकेश अग्रवाल हसनपुर के रहरा अड्डे के रहने वाले थे।
कल दिल्ली में अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए अस्पताल गए थे।
मृतक लोकेश और अशोक दोनों आपस मे दोस्त थे।
लोकेश ने अशोक को फोन करके लाल किला मेट्रो स्टेशन पर बुलाया था
ब्लास्ट के बाद दोनो की दर्दनाक मौत हो गई
