(रिपोर्ट — शिवाजी तांबे, News Nation81)
छत्रपती संभाजीनगर : शहर के ऐतिहासिक पैठण गेट इलाके में सोमवार देर रात हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे संभाजीनगर को हिला कर रख दिया। सब्जी मंडी की ओर जाने वाली गली में मामूली विवाद के चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान इमरान अकबर कुरेशी (33) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
क्रांती चौक पुलिस के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे पैठण गेट के सामने स्थित सब्जी मंडी की गली में ‘एम.आर. मोबाइल’ नामक दुकान के बाहर किसी बात को लेकर इमरान कुरेशी और दुकान में काम करने वाले एक युवक के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी युवक ने गुस्से में आकर चाकू से इमरान पर वार कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल इमरान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही क्रांती चौक पुलिस स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम
के लिए घाटी अस्पताल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
इस वारदात के बाद पैठण गेट परिसर और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
