, विछवां
थाना क्षेत्र के गांव किन्हावर में मामूली विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों को विशेष समुदाय के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया मारपीट में दूसरे पक्ष से भी एक युवव घायल हुआ है। मामले में पुलिस में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
गांव किन्हावर निवासी सुधा पत्नी राजेश ने तहरीर देते हुए बताया कि उसे व उसकी सास रामप्यारी व जेठ के लड़के बॉबी को गांव निवासी शेरा सलीम पुत्रगढ़ नासिर खान मंजू बेगम पत्नी सलीम व नासिर खान ने मारपीट कर घायल कर दिया है।साथ ही ईंट पत्थर से हमला किया है। गडासी से काटने की धमकी दी है। वहीं दूसरे पक्ष से शमशेर पुत्र नासिर खान ने तहरीर देते हुए बताया कि उसे राजेश कुमार बॉबी अंशुल व अन्य लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। मामले में पुलिस ने बढ़ते तनाव को देखते हुए एक पक्ष से सलीम मंजू बेगम और दूसरे पक्ष से सुधा को हिरासत में लिया है जिन्हें लिखा पडी कर उप जिलाधिकारी न्यायालय भोगांव भेजा है।
संवाददाता -अमन प्रताप
