हाटपीपल्या न्यूज नैशन 81 (करीम खान)
जिले के हाटपीपल्या से 5 नवंबर को अपहृत हुए मासूम बालक को पुलिस टीम ने अपहरणकर्ता के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया है। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव स्टाफ के साथ आरोपित एवं अपहृत बालक को तलाश करने हेतु रवाना हुए थे।
अपहृत बालक की तलाश में करनावद एवं करनावद के आस-पास के सभी जगहों के कैमरे के वीडियो फुटेज, बरोठा, देवास रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, इंदौर बस स्टैंड एवं रेल्वे स्टेशन आदि जगहों पर आरोपित सोनू उर्फ सुनील की तलाश की गई। आरोपित सोनू बागरी के रिश्तेदार बरोठा में डबल चौकी, टोंककला, सिंगावदा, क्षिप्रा, इंदौर, सोनकच्छ, भौरासा में रह रहे हैं, उनसे भी पुलिस टीमों ने लगातार पूछताछ की। एक टीम बच्चे की तलाश में करनावद, डेहरियासाहू, हाटपीपल्या चापड़ा, करनावद फाटा एवं आस पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी रही।इसी कड़ी में पुलिस टीमों को सूचना मिली कि आरोपित मेडिया के जंगल में हो सकता है। इसपर थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव, उपनिरीक्षक हर्ष चौधरी, उपनिरीक्षक विजय सोनी, प्रआर राहुल, आरक्षक निलेश, कमल, सैनिक अर्जुन सिंह, जालम सिंह व अन्य टीम आरोपित सोनू के पिता द्वारा बताए गए स्थान सोनकच्छ मैंडिया के जंगलो में पहुंची।रात में ही जंगलों में सचिंग शुरू की गई, जिसके कुछ ही देर में पुलिस को एक झोपड़ी दिखी, जिसकी घेराबंदी की गई। पुलिस टीम ने झोपड़ी में जाकर देखा तो वहां पर आरोपित सोनू बागरी अपहृत बालक के साथ था। पुलिस को देखते ही आरोपित मौके का फायदा उठाते हुए अंधेरे में भाग निकला। बाद में टीम ने बच्चे को सकुशल अपने साथ लाकर स्वजन के सुपूर्द कर दिया। अब पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।
