लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 1 नवम्बर। देवउठनी पर्व के दिन सोनपुर, नारायणपुर निवासी 10 वर्षीय एक बालक के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बालक ने घर पर खेलते हुए बम पटाखे का बारूद निकालकर उसे गत्ते (कार्डबोर्ड) में रख दिया और उसे माचिस से जलाने का प्रयास किया। तभी अचानक तेज धमाके के साथ बारूद फट गया, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर जलन हुई और पूरा चेहरा छाले (ब्लिस्टर) पड़ने से झुलस गया।
घटना के बाद परिजन तुरंत बच्चे को जिला अस्पताल नारायणपुर लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि विस्फोट से बच्चे के चेहरे की सुंदरता बुरी तरह प्रभावित हुई है, हालांकि उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि पटाखों को अत्यंत सावधानी से जलाएँ और बच्चों को अकेले पटाखों से खेलने न दें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके और त्योहार खुशियों के साथ मनाया जा सके।
