संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले कि नगरपरिषद सिराली नगर परिषद के अधिकारियों पर बिना पूर्व सूचना के गरीब फुटकर व्यापारियों की दुकानें हटाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने विधायक टिमरनी (क्र. 134) से मामले की जांच एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
फुटकर व्यापारी महासंघ सिराली के सचिव आशीष योगी एवं मीडिया प्रभारी शिवम सोनी ने अपनी टीम के साथ ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते दिनों नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा बिना किसी लिखित नोटिस या अधिकृत आदेश के फुटकर व्यापारियों की दुकानें जबरन हटाई गईं। इस कार्रवाई में व्यापारियों की सामग्री भी जब्त कर ली गई थी। विरोध और प्रमाण प्रस्तुत करने के बाद दुकानों को पुनः यथास्थान लगाने की कार्रवाई की गई।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह कार्यवाही पूरी तरह नियम विरुद्ध और अधिकारों का दुरुपयोग थी। इससे गरीब व्यापारियों की रोज़ी-रोटी और सम्मान पर गहरा आघात हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मनमानी से समाज में असंतोष का माहौल है।
महासंघ ने ज्ञापन में मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए तथा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हो। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए नगर परिषद को किसी भी कार्रवाई से पूर्व लिखित सूचना देने और वैधानिक प्रक्रिया का पालन अनिवार्य करने के निर्देश दिए जाएं।
ज्ञापन के साथ वीडियो साक्ष्य की प्रति और प्रभावित व्यापारियों की सूची भी संलग्न की गई है।
