न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
भीलवाड़ा = सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने की।
प्राचार्य प्रो. सावन कुमार जांगिड़ ने कहा कि भारतीय संविधान न केवल विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, बल्कि यह देश की एकता, विविधता और लोकतंत्र की मूल आत्मा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी संविधान के अधिकारों और कर्तव्यों को समझें तथा एक जागरूक, उत्तरदायी और आदर्श नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को राष्ट्र की “आत्मा“ बताते हुए उससे प्रेरणा लेकर जीवन में लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. शोभा गौतम ने संवैधानिक अधिकार, कर्तव्य, नैतिक मतदान और विशेष गहन पुनर्निरीक्षण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
छात्रा सिद्धि गहलोत ने भारतीय संविधान की विशेषताओं एवं इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रभावी प्रस्तुति दी। छात्रा टीना माली द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती रीना सालोदिया ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान दिवस लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा और दायित्वों के पालन का संकल्प दृढ़ करने का अवसर है। कैंपस एंबेसडर अनुष्का सुखवाल ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि एसआईआर फॉर्म को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से भरा जा सकता है। छात्राएं फॉर्म भरे एवं अपने परिजनों को भी इसे भरने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. प्रतिभा राव, इंदुबाला पटवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजलि अग्रवाल, के.के. मीणा, गौरव कारवाल सहित अनेक संकाय सदस्य एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।
