राजपुर(कानपुर देहात) तहसील सिकंदरा क्षेत्र के नगर पंचायत राजपुर के अटलनगर(मदियापुर) के रहने वाले वायु सेना जवान आलोक कुमार शुक्ला नें शनिवार को थाना समाधान दिवस मे पहुँचकर उपजिलाधिकारी प्रदुमन कुमार को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी भूमि गाटा संख्या 170 व 172 मौजा मदियापुर मे दर्ज है l दोनों गाटा संख्या 170 व 172 के मध्य नक्शे मे कोई रास्ता दर्ज नहीं है l वहीं जवान नें आरोप लगाते हुए बताया कि राजस्व टीम के जरिये चेयरमैन अंशु त्रिपाठी तथा ईओ राजपुर द्वारा जबरन उसके मकान के सामने पैतृक भूमि पर 10 फ़ीट का रास्ता बनाना चाहते है l जवान नें खतौनी दिखाते हुए बताया कि पैतृक भूमि दादा परदादा के वक़्त की है लेकिन अब उसी भूमि पर जबरन 10 फ़ीट रास्ता नापकर इंटर लोकिंग की योजना बनाई जा रही है l आगे बताया कि पीड़ित वायु सेना जवान देश की सेवा की लिए ज्यादातर ड्यूटी पर रहता है l घर पर उसके बुजुर्ग माता-पिता रहते हैl पीड़ित जवान को डर है कि ड्यूटी पर जाते ही उसकी पैतृक भूमि पर उक्त लोग जबरन रात के अँधेरे मे रास्ता बनवा सकते है l जिसके संबंध मे तत्काल पीड़ित जवान द्वारा शासन प्रशासन के अधिकारियो को पूरे मामले से अवगत कराया तथा न्याय के लिए गुहार लगाई l
वायु सेना जवान नें थाना दिवस मे नगर पंचायत राजपुर के खिलाफ दिया शिकायती पत्र - NN81
Tags
