न्यूज नेशन 81/अनुराग श्रीवास्तव
संवाददाता
अंबेडकरनगर, जलालपुर।
सामाजिक सेवा और शिक्षा के प्रति जागरूकता की दिशा में कार्यरत रक्षा फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय डीघी में एक सराहनीय पहल की गई। संस्था की ओर से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कॉपी और कलम वितरित की गई, साथ ही विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल वर्मा ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा आधार है। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। अतुल वर्मा ने यह भी कहा कि रक्षा फाउंडेशन सदैव समाज के कमजोर तबके और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए समर्पित रहा है तथा आगे भी ऐसी गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी।
इस अवसर पर फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि शिक्षा और पर्यावरण दोनों ही समाज के विकास के मूल स्तंभ हैं। उन्होंने बच्चों से वृक्षों की देखभाल करने और स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील की।
कार्यक्रम में संस्था के अन्य सदस्यगण एवं विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने रक्षा फाउंडेशन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं।
रक्षा फाउंडेशन की यह पहल न केवल शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली रही, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश भी देने वाली साबित हुई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने पौधारोपण में भाग लिया और भविष्य में पेड़ों की देखभाल करने का संकल्प लिया।
