लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, / लोक निर्माण विभाग नारायणपुर संभाग के अंतर्गत एड़का पहुंच मार्ग, अंतागढ़ मार्ग, नारायणपुर शहर, नारायणपुर-सोनपुर मार्ग एवं ओरछा विकासखण्ड के विभिन्न मार्गों में वर्षाऋतु में हुए गढ्ढे मुक्त करने एवं यातायात को सुगम करने हेतु बी.टी. पेच रिपेयर के कार्य हेतु राशि रू. 140.00 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके अंतर्गत बी.टी. पेंच का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, कार्य योजना के तहत समस्त पैच रिपेयर कार्य माह दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कर लिया जावेगा। वर्तमान में बी.टी. पैच का कार्य प्रगति पर है। नारायणपुर शहर के नया बस स्टैण्ड से बखरुपारा तक मुख्य मार्ग में पी. जी. के अंतर्गत बी.टी. पैच कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष मार्गों का बी.टी. पैच रिपेयर शीघ्र पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
