मध्यप्रदेश शिवपुरी से नितिन राजपूत जिला ब्यूरो
आज जिले के पोहरी तहसील के
डांगवर्वे रामपुरा मेहरा मै : विगत दिनों से संचालित स्वच्छता अभियान और ईट राइट अभियान को सफल बनाने में स्थानीय सहरिया आदिवासी समुदाय ने सराहनीय भूमिका निभाई है। समुदाय के लोग स्वयं आगे आकर इन अभियानों की अगुवाई कर रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में जागरूकता की एक नई लहर उठी है।
विकास संवाद एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) के सहयोग से संचालित यह ईट राइट एवं हाथ धुलाई अभियान इस समय सहरिया समुदाय में जोरों पर है।
समुदाय की सक्रिय भागीदारी
जन जागरूकता: समुदाय के सदस्य स्वयं अपने ग्रामों में रैलियों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
दीवार लेखन: युवा समूह ने गाँव की दीवारों पर नारा लेखन (वाल पेंटिंग) के माध्यम से स्वच्छता और पोषण के संदेशों को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह पहल सामुदायिक जागरूकता की दिशा में एक बड़ी पहल साबित हुई है।
गली-गली पहुंचा अभियान
आज ग्राम डांगवर्वे रामपुरा मेहरा में यह अभियान आदिवासी समुदाय के द्वारा चलाया गया। विकास समूह और वॉलिंटियर्स ने पूरे समुदाय को इकट्ठा किया और इस जागरूकता अभियान को गली-गली में ले गए।
