साहिबगंज झारखण्ड
जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत
दिनांक.......09/11/2025
जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज सिदो कान्हु स्टेडियम में अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद, सदर सीओ बासुकिनाथ टुडु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके बैट से बॉल मारकर किया। संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। जेएससीए सदस्य बोदी सिन्हा ने बताया कि जिला की 10 टीम हिस्सा ले रही है, मिट्टी के बने टर्न पिच में पहली बार टूर्नामेंट हो रहा है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ओर स्कोरिंग हो रही है। खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर जेएससीए की नजर हैं। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफाक, सतीश सिन्हा, चेतन भारतीय, अशोक चौधरी, डॉ तुफैल, कमल महावर, संतोष सिंह, गोपाल सिंह, चतुरानंद पांडे, राजेश यादव, चन्दन यादव, काजू, प्रभाकर कुमार सहित क्रिकेट खिलाड़ी व सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी थे।
