रोशनी आनंद वि. सिंह- पन्ना
पवई-राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग पवई के तत्वावधान में ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे छात्रसाल स्टेडियम से शुरू हुई यह मैराथन नगर की प्रमुख सड़कों से होती हुई कन्याशाला तिराहे पर संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, युवा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए।कार्यक्रम में एसडीओपी भावना सिंह दांगी, तहसीलदार त्रिलोक सिंह, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी, पुष्पेंद्र पटेल, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एसडीओपी भावना सिंह दांगी ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ न केवल एकता का प्रतीक है, बल्कि यह युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और एकता व राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को दोहराया।
