दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाके के बाद रसड़ा में पुलिस अलर्ट है। रसड़ा पुलिस ने रेलवे और बस स्टेशनों समेत सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग शुरू की। यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और कानून उल्लंघन करने वालों
रिपोर्ट- नेहाल अख्तर
News nation81
(जिला संवाददता बलिया)
(बलिया)। रसड़ा देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में धमाके के बाद रसड़ा में पुलिस अलर्ट है। कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर गहन चेकिंग करते हुए जांच-पड़ताल किया। साथ ही साथ यात्रियों समेत आम जनता को सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। चेताया गया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी दिल्ली के लाल किले के पास धमाके के उपरांत जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की तरफ से चौकसी तेज कर दी गई है रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता के निर्देश पर शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण करके जायजा लिया। वहीं पुलिस बल के जवानों के साथ भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया पुलिस बल के जवानों ने रसड़ा स्टेशन पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में सघन जांच-पड़ताल किया। साथ ही साथ वेटिंग हाल, प्लेटफार्म की भी चेकिंग किया। रेल यात्रियों को जागरुक करते हुए लावारिस वस्तु वाहन या संदिग्ध व्यक्ति को लेकर तत्काल सूचना देने के लिए जागरुक किया गया
