संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले के थाना सिराली के। ग्राम मर्दानपुर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा के बेटे नितिन मीणा ने जमकर उपद्रव मचाया। ग्रामीणों के अनुसार, नितिन मीणा ने गांव में जगह-जगह लगी पंचायत की कुर्सियों और सीसीटीवी कैमरों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक शराब के नशे में धुत होकर लोगों को गालियां दे रहा था और ग्राम सरपंच सुनील मीणा तथा उनके पिता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम सरपंच सुनील मीणा ने थाना सिराली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है । और मांग की है कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति गांव की शांति भंग न कर सके। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष होने के नाते अमर सिंह मीणा अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से सवाल किया कि “क्या नेता का बेटा कानून से ऊपर है?”
गांव वालों का कहना है कि नितिन मीणा पहले भी कई बार विवादित घटनाओं में शामिल रहा है, लेकिन पिता के राजनीतिक प्रभाव के चलते कभी सख्त कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीण एकजुट होकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाया तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं गांव में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
