Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

राज्यपाल के कार्यक्रम में पंचायत ने भेजी गाड़िया, सरपँच सचिव ने निकाली दुगनी किराया राशि - NN81



लक्ष्मण रैकवार

तेंदुखेड़ा----विगत माह सिंगराम पुर में मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल जी का आगमन हुआ था जिसमे सभी पंचायतो को अपने गाँव से जनता ले जाने के लिये आदेशित किया था।सभी ग्राम पंचायतों से गाड़िया गई थी उसी तरह ग्राम पंचायत तेजगढ़ के द्वारा भी सिंगराम पुर के लिये गाड़िया भेजी गई थी जिसमे ग्राम पंचायत की जनता को ले जाया गया था।लेकिन ग्राम पंचायत ने दो गाड़ियों के लिये जितना किराया लगता है उससे ज्यादा उसे किराया दिया गया है ऐसा ग्राम पंचायत की सरकारी वेबसाइड पंच परमेश्वर पर डले पंचायत पत्रक में स्पष्ठ दिखाई दे रहा है।तेजगढ़ से सिंगराम पुर की दूरी ल्गभग 50 किलोमीटर हैं।ओर इस दूरी के लिये वाहनों को ल्गभग 2000 किराया दिया जाता है जो उचित है लेकिन ग्राम पंचायत के सरपँच एवं सचिव के द्वारा ऐसा नही किया गया और दुगने से अधिक की राशि निकाल कर उसका दुरुपयोग किया गया।भुगतान पत्रक क्रमांक 15 दिनाक 5/10/25 को असगर शाह पिता अकबर शाह की गाड़ी क्रमांक MP 13 ZK 7343 को  पांच हजार छ सो रुपये दिए गए और इस भुगतान पत्रक में पहले तीन हजार छ सो लिखे गए थे जिसे बाद में पांच का तीन बनाया गया था ओवर राइटिंग स्पष्ठ दिखाई दे रही है।वही दूसरे भुगतान पत्रक क्रमांक 46 दिनाक 5/10/25 को अमित रैकवार पिता गोबिंद रैकवार के वाहन क्रमांक MP20CM 6072 को भी6000हजार रुपये का भुगतान किया गया था।।ग्राम पंचायत तेजगढ़ में ऐसे फर्जी लगातार लगते रहे हैं और समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी रही है।स्थानीय लोगो ने सरपँच सचिव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पंचायत में इस सरपँची कार्यकाल में कोई भी ढंग का विकास कार्य ऐसा नही हुआ जो जनता के काम आ सके।जितने भी कार्य हुए हैं वे भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं।और लाखों रुपये की राशि बन्ताझार हो चुकी है।लोगो ने कलेक्टर महोदय से अपील की है कि जो पैसा पंचायत के द्वारा फजूल खर्च हुआ है इसकी ब्यापक जाच होनी चाहिए और सरपँच सचिव के ऊपर आर्थिक अपराध की श्रेणी में कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

ग्राम पंचायत के सचिव जुगराज सिंह लोधी ने बताया कि एक ब्यक्ति बीमार हो गया था उसे जबलपुर ले गए थे और कुछ चाय पानी के लिये निकल आया था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes