लोकेशन -नारायणपुर
संवाददाता -खुमेश यादव
नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में अब ग्रामीणो को कई सालों बाद एक्स रे मशीन की सुविधा मिल रही है।छोटेडोंगर के ग्रामीणो द्वारा कई सालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स रे मशीन की मांग की जा रही थी। आपको बता दे कि नारायणपुर जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत छोटेडोंगर के सामुदायिक स्वास्थ्य में एक्स रे मशीन की सुविधा नही मिलने से छोटेडोंगर सहित अन्दुरुनी इलाको के मरीजो को 43-50 किलोमीटर का लंबा सफ़र तय कर जिला अस्पताल नारायणपुर का रूख करना पड़ता था । इससे मरीजो और उनके परिजनो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था ।छोटेडोंगर के ग्रामीणो, और जनप्रतिनिधियो द्वारा लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से एक्स रे मशीन की मांग की जा रही थी। सामुदायिक स्वास्थ्य छोटेडोंगर में मंगलवार को सरपंच छोटेडोंगर व भाजपा जिला अध्यक्ष संध्या पवार ,एवं जनपद सदस्य छोटेडोंगर सोनसिंग कोर्राम के द्वारा रिबन काट कर एक्स रे मशीन का शुभारंभ किया गया। बीजेपी कार्यकर्ता पिलूराम कचलाम , मितानिन ग्राम और छोटेडोंगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या की उपस्थित रहे । एक्स-रे मशीन की शुभारंभ होने पर इस क्षेत्र के मरीजों एवं ग्रामीणो में काफी खुशी है।
