शहर विधायक कोठारी, एल.एन. डाड ने किया बुथ का शुभारंभ।
भीलवाड़ा/राजस्थान पत्रकार परिषद ने सामाजिक सरोकार की और पहल करते हुए आज राष्ट्रीय पोलियो मुक्त अभियान में सहभागिता निभाते हुए अजमेर तिराहे स्थित बुथ गोद लिया। जिलाध्यक्ष राजेश जीनगर ने बताया की इस दौरान बच्चों को दो बुंद पोलियो की खुराक़ पिलाकर शहर विधायक अशोक कोठारी, पुर्व नगर विकास न्यास के चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड, समाजसेवी चेतन मानसिंहका, यूनेस्को एसोसिएशन के स्टेट कोर्डिनेटर गोपाललाल माली ने शुभारंभ किया। जीनगर ने बताया की शाम पांच बजे तक जीरो से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को बुथ पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। जिलाध्यक्ष जीनगर ने आमजन से अपील है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने नजदीकी बुथ पर जाकर बच्चों को दो बुंद खुराक़ अवश्य पिलाएं ये दवा उनको पोलियो जैसी बीमारी बचाएगी। वहीं इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाएगी। कार्यक्रम में देवेन्द्र सिंह नाथावत, बालगोविंद व्यास सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।
