Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

विधायक अशोक कोठारी ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ - NN81



​भीलवाड़ा 24 नवम्बर ।भीलवाड़ा के विधायक  अशोक कोठारी ने रविवार को शहर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करने के साथ-साथ एक अत्याधुनिक एंबुलेंस समर्पित की और विभिन्न विकास व धार्मिक कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नागरिकों को 'विकसित भारत' संकल्प को मजबूती देने के लिए इस विशेष गहन अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।


 पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

​विधायक अशोक कोठारी ने सर्वप्रथम राजकिया महात्मा गांधी अस्पताल में मातृ एवं शिशु वार्ड में राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान का शुभारंभ किया।


 एंबुलेंस समर्पित

 विधायक कोठारी ने डीएमएफटी फंड से प्राप्त अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस अस्पताल को समर्पित की।
​इस अवसर पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, सीएमएचओ रामकेश गुर्जर, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल वर्षा सिंह, और पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 
कुशलक्षेम 
कोठारी ने अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मांडलगढ़ विधायक  गोपाल खंडेलवाल के भ्राता से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी पूछी।




​पोलियो अभियान 

 विधायक  कोठारी ने राजस्थान पत्रकार परिषद पल्स पोलियो बूथ पर उपस्थित होकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। इस मौके पर पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, यूनेस्को फेडेरेशन के प्रदेश संयोजक गोपाल माली, यूनेस्को के पूर्व अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, और पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश जीनगर सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

धार्मिक दर्शन और विकास कार्यों का निरीक्षण

​ विधायक कोठारी ने पंचमुखी दरबार के दर्शन किए और महंत पूज्य श्री लक्ष्मण दास जी महाराज से सनातन धर्म पर चर्चा करते हुए भीलवाड़ा के विकास के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।
​इसके पश्चात दादाबाड़ी जैन मंदिर में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी के दर्शन किए और सगस जी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने यूआईटी द्वारा लगाए जा रहे ब्लॉक के कार्य का अवलोकन किया और अधिकारियों तथा ठेकेदार को कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए।

 विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाए

​विधायक  कोठारी ने पल्स पोलियो अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने दादाबाड़ी के पल्स पोलियो अभियान में स्वयं बीएलओ टीम के साथ बैठकर एस आई आर पर निर्देश दिए।
​इसके अलावा उन्होंने खटीक समाज के बीच उपस्थित होकर एसआईआर की चर्चा की और सभी नागरिकों से परिवार सहित इस महा अभियान में जुड़ने और किसी को भी वंचित न रहने देने का अनुरोध किया। उन्होंने वार्ड नं- 55 के छह में से चार बूथों के बीएलओ टीम के साथ बूथ पर उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं और जनता को प्रेरित किया। यहां राहुल नायक और गोविंद जोशी सहयोग कर रहे है ।
​अंत में विधायक कोठारी काशीपुरी स्थित पल्स पोलियो बूथ पर पहुंचे, जहाँ लायंस क्लब के सौजन्य से नन्हे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। यहां पूर्व सभापति मंजू पोखरना , मधु काबरा, ममता शर्मा,एवं कमल कोठारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें विशेष गहन पुनःरक्षण अभियान में जुड़कर, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत' संकल्प को मजबूती प्रदान करनी है!
​इस दौरान कन्हैयालाल स्वर्णकार, संजय राठी, शंभू वैष्णव, कमल कोठारी, राजकुमार ईनाणी, एडवोकेट राघव आचार्य,चेतन मानसिंहका,अजय पाराशर एवं करण सिंह सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes