नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रूपसाय सलाम के पदभार ग्रहण के पश्चात उनके प्रथम नगर आगमन पर नारायणपुर में ऐतिहासिक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन नारायणपुर जिले के लिए गौरव का क्षण बन गया। जयस्तंभ चौक पर हुई भव्य आतिशबाजी और पारंपरिक स्वागत जैसे ही रूपसाय सलाम का काफिला जयस्तंभ चौक पहुंचा, वहां उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद पारंपरिक मांदरी नृत्य के साथ सांस्कृतिक झलक दिखाते हुए उत्साहित कार्यकर्ताओं का हुजूम जयघोष करते हुए लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह तक पैदल मार्च करते हुए नारों और गजमालाओं के साथ लोगों ने अपनी भावनाएं प्रकट कीं। रूपसाय सलाम का भावुक संबोधन विश्रामगृह परिसर में आयोजित स्वागत सभा में रूपसाय सलाम ने कहा यह सम्मान मेरा नहीं, पूरे नारायणपुर जिले का सम्मान है। भाजपा प्रदेश नेतृत्
