Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सुदूर वनांचल के गांव सितरम, कोंगे और पांगुड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण -NN81

 महाराष्ट्र सीमा से लगे अबूझमाड़ के दुर्गम गांवों में कलेक्टर ने किया सघन दौरा 


नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 



नारायणपुर, 28 नवम्बर 2025 // कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं एवं जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने शुक्रवार को अबूझमाड़ के सुदूर वनांचल स्थित सितरम, कोंगे और पांगुड़ गांवों का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थल निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।

दौरे की शुरुआत माध्यमिक शाला और बालक आश्रम छात्रावास कोंगे से हुई, जहां कलेक्टर ने बच्चों से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता, कक्षाओं की स्थिति तथा भोजन की व्यवस्था को परखा। भोजन की गुणवत्ता जांचने के साथ ही उन्होंने छात्रावासों में स्वच्छता, पानी, कक्षाओं और शौचालयों की साफ-सफाई की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया। इसी दौरान कलेक्टर ने जनपद पंचायत ओरछा के इंजीनियर नीरज मोटलानी को शौचालय, अतिरिक्त कक्षाओं और सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कोंगे के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ममगाईं ने बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार, भोजन, पेयजल और शौचालय व्यवस्था पर विस्तार से जानकारी ली।

कलेक्टर ने सितरम और कोंगे कैंप का भी निरीक्षण किया, और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत पुल-पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और निर्माण एजेंसियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने कलेक्टर स्वास्थ्य केंद्र कोंगे पहुँचीं, जहां उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित नलकूप का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मरीजों को उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति और केंद्र की साफ-सफाई की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन किया तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत पांगुड के आंगनबाड़ी केंद्र बेरिलटोला का निरीक्षण किया। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच और सचिव ने स्कूल और आंगनबाड़ी में शौचालय निर्माण, नलकूप स्थापना और किचन शेड निर्माण की मांग रखी, जिन पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes