संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
खबर हरदा से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त युवा अभियान के लिए बुधवार को महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज एवं पालीटेक्निक कॉलेज के छात्र छात्राओं को जिला नोडल अधिकारी डॉ. पीयूष दोगने एवं डॉ आयुषी गुप्ता ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य श्रीमती संगीता बिले के साथ सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे।
