Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

ख़बर: हरदा मंडी में भावांतर योजना की खरीदी में सख्ती, उपसंचालक सविता झानियां ने दिए पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश - NN81



संजू नामदेव हरदा। भोपाल मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक के निर्देश पर, उपसंचालक सविता झानियां ने शुक्रवार को हरदा जिले की कृषि उपज मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण भावांतर भुगतान योजना के तहत चल रही खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और किसानों की सहूलियत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था। किसानों को न हो परेशानी: डीएस के सख्त निर्देश निरीक्षण के दौरान, उपसंचालक झानियां ने मंडी सचिव आपसिंह किराडे से गहन चर्चा की और स्वयं मौके पर मौजूद किसानों और व्यापारियों से खरीदी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन बेचने आए किसानों से मुलाकात की और तुलावटी (वजन) प्रक्रिया को करीब से परखा। झानियां ने अधिकारियों और व्यापारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसकी लगातार निगरानी रखी जाए। उन्होंने व्यापारियों के स्टॉक का भी परीक्षण किया। समस्याओं का हो तत्काल निराकरण निरीक्षण के दौरान, कुछ किसानों ने अपनी समस्याएं भी बताईं, जिस पर उपसंचालक सविता झानियां ने तत्काल संज्ञान लिया और मंडी अधिकारियों को इन समस्याओं का शीघ्र और सख्त निराकरण करने के निर्देश दिए। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान एसडीएम शिवांगी बघेल, मंडी सचिव आपसिंह किराडे और सहायक उप निरीक्षक नीलामी प्रभारी अशोक सिंह राजपूत सहित मंडी के कर्मचारीगण और व्यापारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes