Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अवैध शराब का कारोबार करने वाले एवं बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। NN81



खरगोन जिले से अजीज सूफी की रिपोर्ट


•         अवैध शराब का कारोबार करने वाले एवं बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।


•         कसरावद पुलिस की 05 टीमों ने शहर कसरावद में अलग अगल स्थानों पर दबिश देकर की कार्यवाही।


•         कुल 08 प्रकरण आबकारी एक्ट के दर्ज किए गए।


•         कुल 08 आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर की कार्यवाही।


•         कुल 92 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब कीमती 9200 रुपए की जप्त की गई।


 


पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग जी के द्वारा अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती शकुंतला रुहल जिला खरगोन के द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उपरोक्त निर्देशों के पालन में एसडीओपी मण्डलेश्वर सुश्री श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन थाना प्रभारी कसरावद को अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कुल 08 आरोपियों के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब की खेप बरामद की है। अवैध शराब को आरोपियों के कब्जे से मौके पर ही जप्त किया गया । सभी 08 आरोपियों को नोटिस तामील कर विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है।


 


कार्यवाही की विवरण – विश्वसनीय मुखबिर से गुप्त सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन थाना प्रभारी पुलिस थाना कसरावद ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाकर थाना कसरावद पर पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु थाना कसरावद पर कुल 05 पुलिस टीम तैयार कर अलग अलग स्थानों पर भेजकर आरोपियों को अवैध शराब बेचते धर दबोचा। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि सभी आरोपी अपने अपने मोहल्ले में अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब विक्रय करते है। जिनसे कुल 92 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 9200 रुपए की जप्त की गई।


पंजीबद्ध अपराध क्रमांक क्रमशः 01.506/25, 02.507/25, 03.508/25, 04.509/25, 05.510/25, 06.511/25, 07.512/25, 08.513/25 सभी धारा 34(1) आबकारी एक्ट


आरोपियों के नाम –  1.मुन्नीबाई पति मनोहर भूरिया जाति भील उम्र 45 साल निवासी ग्रिड मोहल्ला कसरावद


2.संगीता पति मुकेश सोलंकी जाति भील उम्र-35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक-01 ग्रीड मोहल्ला कसरावद 


3.दिलीप पिता बाबु डावर जाति भील उम्र 40 साल निवासी गांगलेश्वर मन्दिर के पास कसरावद


4.गीताबाई पति पवन राठोर जाति भील उम्र 35 वर्ष निवासी रायल्टी नाका के पास बालसमुद 


5.चम्पाबाई पति कैलाश चौहान जाति जाति भीलाला उम्र 38 वर्ष निवासी भील मोहल्ला मटन मार्केट कसरावद


6.प्रकाश पिता राजेश भील जाती भील उम्र 35 साल निवासी गांगलेश्रवर मंदिर के पास वार्ड़ क्रं 3 कसरावद


7.अनुबाई पति कैलाश मकवाने जाति भील उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्र. 02 बैंक आँफ इंडियाँ के सामने कसरावद


8.लालू परमार पिता मांगीलाल परमार जाति मेघवाल उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्रं 5 आदर्श नगर भील मोहल्ला कसरावद 


सराहनीय कार्य – उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी मण्डलेश्वर सुश्री श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में उनि महेश यादव, उनि जितेन्द्र कवचे, उनि ललिता ठाकुर, उनि अजय भाटिया, सउनि मोहन सिंगला, प्रआर.717 माधव गोले, प्रआर.417 मनोहर, प्रआर.811 भगवान, प्रआर.569 भावसिंह मोरे, आर.460 राकेश चौहान, आर.776 रामू, आर.760 हरिओम कौशिक, आर.605 बुदन कटारे, आर.1064 सौरभ बघेल, म.आर.1033 सुनिधि, यम.आर.1002 रेखा मुवेल एवं आर.900 वीरेश सापलिया का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes