ब्रेकिंग न्यूज | ग्वालियर
ग्वालियर (म.प्र.), 27 नवम्बर 2025
कल शाम करीब 5:15 बजे जौरासी के पास घाटी सड़क पर एक थार वाहन चालक ने लापरवाही से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे—लगभग 1–1.5 वर्ष का मासूम बच्चा, करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला और लगभग 45 वर्षीय एक पुरुष।
दुर्घटना में बच्चा और बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोग शुरुआत में तमाशबीन बने रहे, लेकिन उसी समय वहां से गुजर रहे सीमा सुरक्षा बल के तीन वाहनों ने मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की।
पार्टी कमांडर निशिकांत शर्मा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वाहनों को रुकवाया और अपनी टीम के साथ बिना देरी के घायलों की मदद के लिए आगे आए। BSF जवानों ने घायलों को सुरक्षित तरीके से निकालकर अपने वाहनों से SIMMS हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
BSF द्वारा दिखाई गई यह त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण है। जवानों की तत्परता से दो जिंदगियां समय पर चिकित्सा सहायता पा सकीं। यह घटना बताती है कि संकट की घड़ी में अनुशासनबद्ध बल केवल सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि नागरिकों की जान बचाने में भी देश का गौरव हैं।
घटना के बाद पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार की जानकारी नजदीकी थाने में साझा करें, ताकि दोषी को शीघ्र पकड़ा जा सके।
स्थान: ग्वालियर
संवाददाता: मनीष बरोदिया
