IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट मैच के दूसरे दिन 2 सेशन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी के स्कोर को 400 रनों के पार पहुंचा लिया था, इसी के साथ वह एक बड़ा कमाल भी करने में कामयाब रहे।
टीम इंडिया को 44 साल बाद घर पर देखना पड़ा ऐसा दिन
गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम की पहली पारी में दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक उनकी तरफ से चार ऐसी साझेदारी देखने को मिली जो 80 या उससे अधिक रनों की थी। भारतीय टीम को घर पर 44 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दिन देखना पड़ा जब किसी टीम की पारी में चार 80 या उससे अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली। अफ्रीका इस लिस्ट में पहली टीम है, जिसमें उनसे पहले वेस्टइंडीज ने तीन बार ये कारनामा किया था तो वहीं एक बार इंग्लैंड की टीम करने में कामयाब रही थी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलते हुए उनके नंबर-7 या उससे नीचे के 2 खिलाड़ी 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके।
सेनुरन मुथुसामी ने किया टीम इंडिया की नाक में दम
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में सेनुरन मुथुसामी को शामिल किया था, जिसमें उनका ये फैसला पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान पूरी तरह से सही साबित हुआ है। सेनुरन मुथुसामी के बल्ले से बेहतरीन 109 रनों की पारी देखने को मिली, जिसके दम पर अफ्रीका टीम का स्कोर 400 के पार पहुंच सका। वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब किसी पारी में भारतीय टीम की तरफ से पांच गेंदबाजों ने 25 या उससे अधिक ओवर्स की बॉलिंग की है।
