बिग बॉस 19 के फिनाले को कुछ दिन ही बचे हैं और रियेलिटी शो से एक और सदस्य का पत्ता साफ हो गया है। सलमान खान ने जैसे ही घर से बेघर होने वाले सदस्य के नाम की घोषणा की, सभी हैरान रह गए। सुपरस्टार ने बताया कि ये फैसला वोटिंग के आधार पर लिया गया है।
कौन होगा बाहर?
हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- 'शहबाज के अलावा बाकि सभी घरवाले नॉमिनेट हैं। तो रिजल्ट्स आ चुके हैं बीते हफ्ते के और इस हफ्ते के। ऑडियंस वोटिंग काउंट को मिलाते हुए, जो इस हफ्ते घर से बेघर होगा... बिग बॉस प्लीज ओपन द हाउस डोर।' इस प्रोमो में बेघर होने वाले नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन घरवारों के रिएक्शन से एक बात साफ है कि इस एविक्शन से तमाम घरवाले हैराने होने वाले हैं।
कुनिका-मालती पर खतरा
बता दें, इस हफ्ते प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मालती चाहर, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में सभी के सिर पर घर से बेघर होने की तलवार लटक रही है। लेकिन, बिग बॉस की पल-पल अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज पर कुनिका सदानंद के बाहर होने की बात कही जा रही है। कुनिका के अलावा मालती के भी शो से बाहर होने के चर्चे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते भी घर में डबल एविक्शन होने वाले हैं, जिसमें दो सदस्यों का सफर खत्म हो जाएगा।
2 हफ्तों की वोटिंग के आधार पर फैसला
हालिया प्रोमो के अनुसार, दो हफ्ते की वोटिंग के आधार पर इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले सदस्य का नाम तय किया गया है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर एलिमिनेटेड सदस्य का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन बिग बॉस खबरी के अनुसार, कुनिका सदानंद घर से बाहर हो चुकी हैं, जिन्हें शो में 13 हफ्ते हो चुके हैं। वहीं शो के फिनाले की बात करें तो 7 दिसंबर को शो का फिनाले है और तीन सदस्यों के एविक्शन के बाद शो को इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे।
