टीकमगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. द्वारा आयोजित 69वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन ढोंगा ग्राउंड पर किया गया, जिसमें सागर संभाग की टीम हांकी विजेता रही एवं सॉफ्टबॉल खेल में भी बालक एवं बालिका वर्ग में सागर अब्बल रही, केवल बालिका वर्ग 19 में दौर ने बाजीमारी, कार्यक्रम में अतिथिगणों में टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभय यादव, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, विवेक चतुर्वेदी, जिला शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी हनुमंत सिंह चौहान, सहायक संचालक सीएल अहिरवार, सिद्धार्थ जैन विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शरद खरे एडीपीसी, पी.आर.त्रिपाठी डीपीसी, शैलेश श्रीवास्तव एपीसी, संजय पाठक प्राचार्य, एस.सी. जैन प्राचार्य, मंच संचालन डॉ. सुनील श्रीवास्तव कमलेश सिंह घोष क्रीड़ा अधिकारी ने किया, इस अवसर पर जगदीश दुबे एन डी अहिरवार काजल सुल्ताना आनंद चतुर्वेदी आई.एस. पुरोहित, आर.के.मैथ्यू, शोभाराम वर्मा, , राजेश जैन सी एल अहिरवार रिजवान खान हरदास कुशवाहा बी एल साहू, काजल, सुल्ताना समेत समस्त पी टी आई उपस्थित रहे।
69 वी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन,हाकी में सागर संभाग की टीम रही विजेता - NN81
Tags
